scorecardresearch

ढोल नगाड़ों के बीच निकली गणपति की सवारी, विसर्जन के बाद नम आंखें लेकर घर लौटे लोग! देखें

अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को भक्तों ने जलाशयों में विसर्जित किया. देश के अलग-अलग हिस्सों में भक्तों ने नाचते-गाते बड़ी धूमधाम से बप्पा को विदाई दी. घर लौटते वक्त भक्तों की आंखें नम भी नजर आईं. देश के अलग-अलग हिस्सों से आई बप्पा के विसर्जन की तस्वीरें सामने आ आईं. लोगों ने नम आंखों से विदाई देते हुए प्रार्थना की भगवान फिर से पधारें. देखें बेहद खास शो, इस वीडियो में.

On the day of Anant Chaturdashi, devotees carry the idols of the god Ganesha for immersion in several cities across India. During the immersion of the Ganesha idol, Covid-19 related guidelines were maintained by the authorities from Delhi to Maharashtra. Watch the video for more information.