scorecardresearch

Vaccination में भारत बना रहा रिकॉर्ड, कई राज्यों में थम गया Corona! देखें गुडनाइट

आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही टीकाकरण का आंकड़ा 75 करोड़ को पार कर गया. अब पूरी दुनिया हिंदुस्तान की इस सफलता की तारीफ कर रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत ने पिछले तेरह दिन में 10 करोड़ टीके लगा दिए हैं, दो हफ्ते से भी कम समय में आंकड़ा 65 करोड़ से 75 करोड़ को पार कर चुका है. WHO की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने भारत में हो रही तेज गती वैक्सीनेशन पर देश को बधाई दी. कुछ राज्यों को छोड दिया जाए तो देश के ज्यादातर राज्यों में वायरस लगातार कमजोर हो रहा है. देखें गुड नाइट.

India is setting a new record in vaccination administration. World Health Organisation praised India for administrating more than 75 Core vaccine doses. Coronavirus infection is continuosly dowining in several state. Only a few states have high Covid cases. Watch Good News Today's special show, Good Night.