भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है. धोनी को नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी को नया रुप देने के लिए गठित की गई रक्षा मंत्रालय की समिति में शामिल किया गया है. नेशनल कैडेट कोर को और अधिक प्रासंगिक बनाने और इसकी व्यापक समीक्षा के लिए रक्षा मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसमें धोनी को भी शामिल किया गया है. आपको बता दें, धोनी पहले भी भारतीय सेना से जुड़े रहे हैं और उनके पास लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक भी है. देखिए ये रिपोर्ट.
Former Indian cricket team skipper MS Dhoni was included in a committee constituted by the defence ministry to carry out a comprehensive review of the National Cadet Corps (NCC). The committee is headed by Baijayant Panda. Watch this video.