देश में अब बच्चों को भी मिलने जा रहा है कोरोना का सुरक्षा कवच और ये खुशखबरी इसी महीने आ रही है. सितंबर के आखिरी हफ्ते तक 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए वैक्सीन आ सकती है. जायडस कैडिला की वैक्सीन को सरकार से मंजूरी मिल गई है. इस वैक्सीन की एक और खास बात है. इस वैक्सीन के लिए निडिल का इस्तेमाल नहीं होगा.ये जायडस कैडिला की पूरी तरह से स्वदेशी प्लास्मिड डीएनए आधारित वैक्सीन है. जिसका नाम है ZyCoV-D. ये वैक्सीन पूरी तरह से तैयार है और इसी महीने के आखिर तक बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत हो सकती है.