scorecardresearch

Corona पर आ गई गुड न्यूज; 'नहीं आएगी तीसरी लहर', IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा

कोरोना को लेकर इससे बड़ी गुड न्यूज भला क्या हो सकती है. यानि अगर डेल्टा या डेल्टा प्लस से ज्यादा फैलने वाला कोई वेरिएंट नहीं आता तो फिर हिंदुस्तान कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के बेहद करीब है. जी हां, क्योंकि ये अनुमान आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल का है. कोरोना के डरावने माहौल में प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल का दावा किसी सुखद अहसास से कम नही है .क्योंकि कोरोना काल के दौरान प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ने जितने भी दावे और गणनाएं की वो सच की कसौटी के करीब रहे और अब उनका दावा है जिस तरह से देश में कोरोना के मामले दिख रहे हैं. जिस उमंग और जोश के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ नजर आ रही है, कहीं से भी नहीं लगता कि अब कोरोना खतरे की घंटी बजा सकता है.