scorecardresearch

पायलट ने दो सुरंगों में उड़ाया प्लेन, बन गए ये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, हैरतअंगेज वीडियो

इटली के स्टंट पायलट दारिया कोस्टा ने सुरंग में प्लेन उड़ाने का हैरतअंगेज कारनामा दिखाया है. इस्तांबुल में कोस्टा की रोमांच से भरी ये उड़ान कैमरे में कैद हुई. कोस्टा ने उड़ान के दौरान दो रोड टनल को पार किया. एक टनल 360 मीटर लंबी थी जबकि दूसरी टनल 1160 मीटर लंबी. टनल में वो सड़क से एक मीटर से कम की ऊंचाई पर कोस्टा प्लेन उड़ाते रहे. क्रॉस-विंड के बावजूद रेड बुल स्टंट पायलट ने अपने विमान को पहले 360-मीटर सुरंग में पूरी तरह से नेविगेट किया और फिर दूसरी सबसे लंबी सुरंग में उड़ाया, जिसकी लंबाई 1,160 मीटर था. पूरे स्टंट को पूरा करने में 43.44 सेकंड का समय लगा, जिसमें कोस्टा ने 360-डिग्री लूप के साथ जश्न मनाया.