scorecardresearch

Lunch Time: भारत-कनाडा यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आज से शुरू हो रही डायरेक्ट फ्लाइट्स

कनाडा जाने की चाहत रखने वालों का तो आज पांच महीनों का इंतज़ार खत्म हो गया. वर्ल्ड टूरिज्म डे के दिन ही कनाडा की फ्लाइट शुरू हो गई है. सिर्फ कनाडा ही नहीं सैलानियों के लिए अब तमाम देशों की राह खुल चुकी है. सैलानियों के लिए गुड न्यूज़ सिर्फ कनाडा से ही नहीं आ रही है. अमेरिका ने भी भारत से आने वाले सैलानियों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल में कुछ राहत दी है. नवंबर से अमेरिका पहुंचने वाले विदेशी यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा चुके मुसाफिर अब बड़ी आसानी से अमेरिका की यात्रा कर पाएंगे. आइये आपको बताते हैं...कौन कौन से हैं वो देश जहां घूमने की आजादी मिल चुकी है. देखें लंच टाइम.

Canada has lifted the ban on direct flights from India after about 5 months. Canada imposed the ban in April this year. At that time India was battling the second wave of the Coronavirus. Airline provider Canada Air can start direct flights between the two countries from Monday. Watch the video to know more information.