scorecardresearch

दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज़, नए अवतार में Chandni Chowk की चमक हुई दोगुनी

दिल्ली का दिल कहा जाने वाले चांदनी चौक से जुडी गुड न्यूज है. अब चांदनी चौक का नजारा बदल गया है. चांदनी चौक को मुगल सल्तनत के दौर की खूबसरती और रंगत लौटाने की कोशिश की गई है. बता दें कि क़रीब 400 साल से चहल-पहल वाला चांदनी चौक उत्तर भारत का एक प्रमुख व्यापार केंद्र है और इसके कायाकल्प से सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि 400 साल पुरानी विरासत का भी नवीनीकरण हुआ. चांदनी चौक बाजार के तकरीब 1.4 किलोमीटर हिस्से का सौंदर्यीकरण किया गया है. अगर आप भी हैं चांदनी चौक की इन गलियों में घूमने के शौकीन, तो वही पुराना चांदनी चौक अपनी नई रंगत के साथ आपका इंतजार कर रहा है. देखें लंच टाइम.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday inaugurated the newly developed Chandni Chowk market in the national capital. Also, he announced to convert the entire area into a tourist center by allowing the operation of 'street food' shops till midnight. Watch this video to know the information.