उड़ने वाली कारें अब सिर्फ सपना नहीं रहीं. बहुत जल्दी ये हकीकत बन सकती है. एशिया की पहली फ्लाइंग कार का मॉडल हिंदुस्तान में तैयार है. आने वाले दिनों में ये हवाई सफर सहूलियत की नई सौगात लाने वाला है. यानी हवाई सफर के नए दौर की शुरुआत होने वाली है.चेन्नई बेस्ड स्टार्टअप एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार बनाने वाली है, लेकिन जमीन पर तो हाईटेक सफर की शुरुआत हो भी चुकी है. पूरे देश में बेहतरीन हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है. एक्सप्रेसवे पर बढ़ती रफ्तार हर मंजिल को करीब ला रही है. एक्सप्रेस वे भी ऐसे बनाए जा रहे हैं, जहां जरूरत पड़ने पर लड़ाकू विमान भी उतर सकते हैं.
Asia's first flying car model is ready in India. In the coming days, this air travel is going to bring a new gift of convenience. That is, a new era of air travel is about to begin. The Chennai-based startup is about to make Asia's first hybrid flying car. Watch the video to know more information.