scorecardresearch

Lunch Time: गुजरात में मंत्रियों का शपथ, कितने नए चेहरों को मिलेगी जगह?

गुजरात को नया सीएम तो मिल गया लेकिन आज सीएम की नई टीम सामने आने वाली है. गुजरात के नए मंत्रिमंडल का आज शपथ ग्रहण है. खबर है कि सीएम भूपेंद्र पटेल पूरी की पूरी कैबिनट को बदल सकते हैं, यानी आज 27 नए चेहरे शपथ लेते दिख सकते हैं. दरअसल 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, इसीलिए वो किसी विरोध या नाराजगी के साथ भी आगे नहीं बढ़ना चाहती. लिहाजा उम्मीद जताई जा रही है कि आज गुजरात मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों में साफ सुथरी छवि वाले विधायकों को जगह दी जाएगी. बीजेपी को उम्मीद है कि पुराने मंत्रियों को नहीं लेने का फैसला 2022 के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. हांलाकि नए मंत्रिमंडल को लेकर कुछ नाराजगी की खबरें जरूर आयीं पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में सब अच्छा है.

The swearing-in of new Gujarat CM Bhupendra Patel’s council of ministers, which was supposed to take place a day ago, was put off with posters mentioning the ceremony schedule being pulled down hurriedly at Raj Bhavan. The oath-taking is now expected to be held at 1:30pm today, according to the governor’s office. Ahead of the event, Gujarat Assembly Speaker Rajendra Trivedi resigned to become a part of the Patel government.