scorecardresearch

कानपुर में बसा है आनंदेश्वर महादेव मंदिर, कर्ण यहां करते थे प्रार्थना! देखें प्रार्थना हो स्वीकार

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में आनंदेश्वर महादेव का मंदर है. यह मंदिर बहुत चमत्कारिक है. ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर महाभारत कालीन है और दानवीर कर्ण इस मंदिर में प्रार्थना करते थे. यह मंदिर गंगा की गोद में बसा है. कानपुर में पतित पावनी गंगा के किनारे परमट तट पर भगवान शिव आनंदेश्वर महादेव रूप में विराजमान होते हैं. शिव भक्त आनंदेश्वर महादेव के इस धाम को दूरी काशी की तरह पूजते हैं, जिसके अपने तर्क भी हैं. पहला तो यही कि ये किनारा मां गंगा का है और जहां भगवान शिव की असीम कृपा का संगम होता है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Anandeshwar Mahadev Mandir is situated in Uttar Pradesh's industrial city Kanpur. Anandeshwar Mahadev Mandir has a connection with Mahabharat. Devotees believe that Surya Putra Karn used to pray in this temple. Take a religious tour with us, in a very special show Prarthna Ho Sweekar.