देश की राजधानी दिल्ली में स्थित छतरपुर मंदिर देश के सबसे बड़े और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. 70 एकड़ में फैला यह मंदिर भारत देश की दिव्य सांस्कृतिक धरोहर है, जहां मां कात्यायनी का मुख्य मंदिर तो है ही लेकिन उनके साथ-साथ छोटे-बड़े अनेकों मंदिर हैं. इस मंदिर में देवी के दो रूप बसते हैं. जहां मां का एक रूप जीवनदायिनी का है तो वहीं दूसरा रूप है दुष्टों का दमन करने वाली महिषासुरमर्दिनी का. विशाल क्षेत्र में फैले इस मंदिर को मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय शैली में बनाया गया है. मंदिर के निर्माण के लिए सफ़ेद संगमरमर का इस्तेमाल हुआ है. देखिए प्रार्थना हो स्वीकार.
Chhatarpur Temple, located in the national capital Delhi, is one of the largest and famous temples in the country. The temple is dedicated to Goddess, Katyayani. The entire complex of the temple is spread over a wide area of 70 acres. Watch this report to know more.