scorecardresearch

यहां विराजते हैं त्रिनेत्रधारी गणेश, पूरी होतीं है सबकी मनोकामनाएं

पूरे देश में आज से गणपति बप्पा की धूम मची हुई है. गणेश चतुर्थी की पावन तिथि पर देश का कोना कोना झूम रहा है. हर किसी के लबों पर बप्पा की जय जयकार है और मन में है श्रद्धा का सत्कार है. बड़ी ही शुभ होती है गणेश चतुर्थी की तिथि. गणेश चतुर्थी का पर्व मुख्य रूप से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन गणेश जी का प्राकट्य हुआ था. काशी भगवान शंकर की नगरी है और काशी में उनके पुत्र लंबोदर गणेश अपने पिता त्रिनेत्रधारी शंकर के ही स्वरूप में त्रिनेत्र अवतार में विराजते हैं और सुख-समृद्धि का वरदान देते हैं. देखिए ये Video.

Ganesh Chaturthi is one of the most important festivals of Hindus. The festival is dedicated to Lord Ganesha who is the son of Goddess Parvati and Lord Shiva and marks his birth anniversary. In this video, we take you through a very special idol of Ganesh which has three eyes. Watch this video.