scorecardresearch

ये है भोलेनाथ महादेव का अनोखा दरबार जहां दूर होते हैं सारे दुख दर्द, देखें

गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर को पवित्र श्मशान कहा जाता है . मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है. इसकी महिमा का जितना बखान हो उतना ही कम है. जो एक बार महादेव के इस धाम में आ गया समझो उसके सारे दुख भस्म हो गए. मीलों का सफर तय करके भक्त महादेव से साक्षात्कार होने आते हैं और पूरी तन्मयता के साथ एक ही कामना करते हैं कि ''प्रार्थना स्वीकार हो''. शिव का ये वो दिव्य धाम है जिसका पुराणों में भी वर्णन है. यही वो पावन स्थान है जहां रावण और उसके पिता ने महादेव की तपस्या की थी. आस्था के इस पौराणिक मंदिर से जुड़ी कई कथाएं और चमत्कारों की कहानियां हैं, जिनके बारे में जितना जानेंगे उतना ही हैरत में पड़ जाएंगे. देखिए प्रार्थना हो स्वीकार.

The fame of Ghaziabad's Dudheshwar Nath Mandir has spread far and wide. After traveling for miles thousands of devotees gather here to seek blessings from Lord Shiva. This is the divine abode of Shiva, which is also described in the Puranas. There are many stories and stories of miracles associated with this mythical temple of faith. Watch this report.