मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित खजराना गणेश मंदिर अपने चमत्कारों के लिए भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस मंदिर से यह मान्यता जुड़ी है कि यहां श्रद्धालु जो भी कामना लेकर आते हैं, वह जरुर पूरी होती है. अंतर्मन में आस्था की लौ जगाता खजराना गणेश का दरबार भक्तों के लिए सदैव खुला रहता है. मंदिर के कपाट कभी बंद नहीं होते, चाहे दिन हो या रात, हर पहर बप्पा यहां भक्तों पर आशीर्वाद लुटाते हैं. इंदौर के खजराना मंदिर में वैसे तो रोज पूजा और आरती होती है, लेकिन बुधवार का दिन यहां के लिए खास होता है. बुधवार को यहां विशेष पूजा की जाती है. देखिए प्रार्थना हो स्वीकार.
Among several temples of Lord Ganesh, the Khajrana Ganesh temple in Madhya Pradesh's Indore is widely popular in devotees. The idol of Khajrana Ganesh is self-manifested. It is believed that everyone's wishes are fulfilled in this temple. Watch this report to know more.