वैभवशाली इतिहास के धरातल पर बसा पुणे शहर और यहां बसते हैं शहर के लाडले श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई. भगवान गणेश का ये मंदिर महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे भारत के प्रमुख मंदिरों में गिना जाता है. ये भी मान्यता है कि भगवान गणेश सारे विघ्नों को दूर कर भक्तों की हर मनोकामना को पूरी करते हैं. यही वजह है कि उन्हें विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता भी बुलाया जाता है. दगड़ूसेठ गणपति का दरबार भी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए सारी दुनिया में विख्यात है. कई ऐसे भक्त हैं जो यहां बचपन से आ रहे हैं, तो कई ऐसे भी हैं जिन्हें जीवन में बहुत आगे चलकर दगड़ूसेठ की महिमा और कृपा का भान हुआ. लेकिन ये ज़रूर है कि जो यहां एक बार आता है वो फिर बार-बार आता है. देखिए 'प्रार्थना हो स्वीकार'.