scorecardresearch

पुणे के दगडू सेठ हलवाई गणपति मंदिर की क्या है खासियत? देखें

वैभवशाली इतिहास की धरातल पर बसा महाराष्ट्र का पुणे शहर अपने आप में खास है. पुणे शहर के शिखर पर चमचमाता श्रीमंत दगडू सेठ हलवाई गणपति मंदिर, एक बेहद खास इतिहास समेटे हुए है. यहां इस शहर के लाडले भगवान गणपति बसते हैं. भगवान गणेश का यह मंदिर महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के नामचीन मंदिरों में यह गिना जाता है. भगवान के दर्शनों के लिए लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां आते हैं. मान्यता है कि भगवान गणेश सभी विघ्नों को हरते हैं, लोगों को मनोकामना पूर्ण करते हैं. देखें बेहद खास शो, प्रार्थना हो स्वीकार, इस वीडियो में.