scorecardresearch

आज है हरतालिका तीज का शुभ त्योहार, जानिए इस दिन का व्रत क्यों है खास

आज हरितालिका तीज का त्योहार पूरा देश खुशियों के साथ मना रहा है. मान्यता है कि इसी दिन मां गौरी ने भगवान शिव को पति रूप में वरण किया था और तभी से अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाएं ये निर्जल कठोर व्रत करती आई हैं. हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. हरतालिका तीज व्रत भगवान शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन के पर्व के रूप में मनाया जाता है. कहते हैं पूरे विधि-विधान से ये व्रत करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और विवाह योग्य कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है. देखिए प्रार्थना हो स्वीकार.

The auspicious festival of Hartalika Teej is being celebrated across the country. On this festival, women observe fast and worship Lord Shiva and Goddess Parvati to get their blessings. Watch this report to know more about this festival.