scorecardresearch

Taiban के खिलाफ अफगान के महिलाओं ने खोला मोर्चा, बुर्के के फरमान पर कलर स्ट्राइक! देखें

अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही अफगान महिलाओं ने तालिबानी हुकूमत पर रंग क्रांति कर दी है. अफगान महिलाओं के इस तेवर से तालिबान तड़प उठा है. महिलाओं की ये रंग क्रांति तालिबान के उस फरमान के खिलाफ है, जो महिलाओं की आजादी छीनकर उन्हें बुर्के में कैद करने की थी. अफगान महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान में सज-धजकर उसे सोशल मीडिया में शेयर कर रही हैं, जिसे पूरी दुनिया से जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है. आखिर क्यों तालिबान की बढ़ी नाराजगी, देखें खास शो, शुभ मंगल और सावधान, मिशा बाजवा चौधरी के साथ.

Women are fighting for their freedom against the Taliban in Afghanistan. Taliban has imposed strict Shariya law where lots of restrictions have been made on women's independence. Afghan women have started an online campaign by posting photographs of themselves in traditional Afghan attire to protest against the Taliban burqa diktat. Watch the video for more information.