scorecardresearch

तालिबान का अजीबोगरीब आदेश, महिलाओं के लिए बनाए गए मंत्रालय में उनकी ही एंट्री पर लगाई रोक, देखें

अफगानिस्तान में तालिबान ने गिरगिट की तरह रंग बदलना शुरू कर दिया है. पहले महिलाओं के हक और हुकूक की बात करने वाला तालिबान, अब महिलाओं पर पाबंदियां थोप रहा है. हद तो तब हो गई जब महिलाओं के लिए बनाए गए मंत्रालय में ही महिलाओं की एंट्री बंद कर दी गई. जबकि महिलाएं शरिया के मुताबिक बुर्के में थीं और उनके पास पहचान पत्र भी था. तालिबान ने महिलाओं के लिए बनाए गए मंत्रालय में सिर्फ पुरुष कर्मचारियों को काम करने की मंजूरी दी है. देखिए शुभ मंगल सावधान.

Women are the ones who suffer most in the Taliban rule. Most of the stringent Islamic laws that the Taliban advocates for, take away women's fundamental rights. Recently, the Taliban barred female employees from entering the Ministry of Women Affairs in Kabul. Watch this report to know more.