scorecardresearch

BRICS सम्मेलन में Afghanistan संकट पर क्या बात हुई? देखें शुभ मंगल सावधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज पांच देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) का सालाना शिखर सम्मेलन हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि BRICS देशों को Global Terrorism के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफगानिस्तान संकट के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा दिया. BRICS देशों का सदस्य चीन भी है लेकिन चीन तालिबान का समर्थन कर रहा है. हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि BRICS में अफगानिस्तान का मुद्दा जोर शोर से उठाया जाएगा लेकिन वैसा नहीं हुआ. देखें शुभ मंगल सावधान.

BRICS countries-Brazil, Russia, India, China, and South Africa, today met at the 13th BRICS summit under the chairmanship of PM Modi. During the discussion on the Afghanistan situation, Russian President Vladimir Putin blamed the US for the Afghanistan crisis. Watch this report.