scorecardresearch

Taliban के शरिया कानून के खिलाफ Afghanistan की महिलाएं, क्या मिलेगी उन्हें आजादी?

तालिबानियों की जहरीली सोच ने अफगानिस्तान की महिलाओं की आजादी छीन ली जबकि काबुल पर कब्जा करने से पहले यही तालिबान कह रहा था कि वो लड़कियों की पढ़ाई पर पाबंदी नहीं लगाएगा. महिलाओं को दफ्तरों में काम करने की आजादी देगा. जैसे ही अफगानिस्तान की सत्ता मिली, तालिबानी सोच का हंटर सबसे पहले महिलाओं पर चला. अफगानिस्तान में लड़कों के लिए स्कूल-कॉलेज तो खोल दिए गए लेकिन लड़कियों के स्कूल कब खुलेंगे, इसका कोई अता पता नहीं. महिलाएं अपने अधिकारों की मांग को लेकर अफगानिस्तान के कई शहरों में सड़कों पर उतरी हुई हैं लेकिन तालिबान के लड़ाके उनसे बदसलूकी कर रहे हैं इसके बावजूद महिलाओं ने ठान लिया है कि वो अपनी आजादी लेकर ही दम लेंगी. देखें बेहद खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Taliban is curtailing women's independence in Afghanistan. Taliban is banning education for women and putting them behind the veil. Women are forced to restrict their boundaries. Taliban is not allowing them to work. Now, Women staged protests against the Taliban. Watch the video for more information.