scorecardresearch

शुभ समाचार: थम रही कोरोना की रफ्तार, 11 दिन में 10 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि अक्टूबर के महीने में देश को कोरोना वैक्सीन की 30 करोड़ डोज मिलने वाली है. इसके अलावा साल की अंतिम तिमाही में देश को कुल 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज मिलने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में अबतक 81 करोड़ आबादी को कोरोना वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले 11 दिनों में देश में 10 करोड़ लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए. इस दौरान चार दिन एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन डोज लगाए गए. देखें शुभ समाचार.

Union Health Minister Mansukh Mandaviya has said that in the month of October, the country is going to get 30 crore doses of the corona vaccine. Apart from this, in the last quarter of the year, the country is going to get a total of 100 crore corona vaccine doses. The Union Minister said that so far 81 crore population in India has received at least one dose of corona vaccine. Watch the video to know more information.