प्रधानमंत्री मोदी सुबह 3 बजकर 38 मिनट पर वाशिंग्टन पहंच चुके हैं. दो साल के अंतराल के बाद पीएम मोदी का ये दौरा हो रहा है. ये दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से बेहद अहम है. आज से लेकर 25 सितंबर तक पीएम मोदी का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है. आज पीएम मोदी अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलेंगे, साथ ही आज ही उनकी मुलाकात पांच बड़ी कंपनियों के सीईओ से भी होनी है. आज ही पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे, लेकिन सबकी नजरें कल पर टिकी हैं. कल पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने वाले हैं. 25 सितंबर को पीएम मोदी का बहुप्रतिक्षित भाषण होना है. वो यूएन में अपने संबोधन में क्या कहेंगे इस पर सबकी नजरे हैं.
Prime Minister Modi has reached Washington at 3.38 am. This visit of PM Modi is taking place after a gap of two years. This visit is very important in terms of relations between the two countries. From today till September 25, PM Modi's schedule is going to be very busy. PM Modi will meet US Vice President Kamala Harris, as well as today he is to meet the CEOs of five big companies. All eyes are on what he will say in his address to the UN. Watch the video to know more information.