scorecardresearch

Kabul से Delhi तक अफगानी महिलाओं ने तालिबान के खिलाफ खोला मोर्चा, देखें

अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा जरूर कर लिया लेकिन लोगों की आवाज को नहीं दबा पाएगा. अब जगह जगह बेटियां तालिबान के खिलाफ सड़कों पर उतर आई हैं. काबुल की सत्ता पर तालिबान का कब्जा तो हो गया लेकिन अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतरी महिलाओं के प्रदर्शन से तालिबान परेशान है. काबुल से दिल्ली तक महिलाओं ने तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं ने तालिबान के हुक्मरानों से साफ कह दिया है कि उन्हें कैद करके नहीं रखा जा सकता और उनके अधिकारों को भी नहीं कुचला जा सकता. देखिए ये रिपोर्ट.

After the Taliban took control of Kabul and other parts of Afghanistan the situation has deteriorated in the country. Meanwhile, from Kabil to Delhi, Afghan women are taking to the streets to demand their rights in Taliban rule. Watch this report to know more about this story.