scorecardresearch

चीन, पाकिस्तान और तालिबान...UN के मंच से PM Modi का प्रहार, देखें

संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कोरोना से की. प्रधानमंत्री के भाषण में कोरोना महामारी को लेकर चिंता साफ झलक रही थी, वहीं उनकी आवाज में कोरोना से हुई मौतों का दर्द दिख रहा था. लेकिन जैसी उम्मीद थी..आतंकवाद को लेकर प्रधानमंत्री की जो सोच और उनका तेवर है. प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मंच से पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उसे बारूद से विभूषित कर दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को टूल बनाकर इस्तेमाल करने वालों को, वो एक दिन भस्मासुर की तरह लील लेगा. प्रधानमंत्री मोदी इस मंच से अफगानिस्तान का जिक्र करना नहीं भूले. अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद से वहां के हालात बिगड़ चुके हैं.जिसका फायदा चीन, पाकिस्तान की मदद से उठाने की कोशिश कर रहा है.लिहाजा पीएम मोदी ने इशारों इशारों में चीन को भी आड़े हाथ लिया.

Prime Minister Narendra Modi delivered a coherent message on cross-country terrorism during his speech at the 76th UNGA on Saturday. Hinting at Pakistan, he said that nations using terrorism as a "political tool" should realize that it is an equally big threat for them as well. PM Modi said that oceans were also a shared heritage. Our oceans are also the lifeline of international trade. We must protect them from the race for expansion, PM Modi added. Watch the video to know more information.