पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस की अंदरूनी कलह की वजह से कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी. जो चेहरा पंजाब में कांग्रेस की पहचान बन चुका था, जिसके नाम पर कांग्रेस चुनाव लड़ती और जीतती थी आज उसने कुर्सी छोड़ दी. कांग्रेस की मुश्किल ये है कि अगले साल पंजाब में चुनाव होना है और तब तक इस दरार का पटना सबसे बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में देखना ये होगा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी कांग्रेस को आने वाले चुनाव में भारी न पड़ जाए. देखिए ये रिपोर्ट.
Amid the ongoing political tussle with Navjot Singh Sidhu, Captain Amarinder Singh resigned as the Punjab chief minister on Saturday. Punjab will go to the polls next year. So upsetting a veteran leader may prove costly to the Congress party. Watch this report.