हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है. पर कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जो अलग सोचते हैं और अलग करते हैं. पश्चिमी बोलीविया के जॉनी पाचेको और हेदी पाको ने कॉर्डिलेरा रियल में सबसे ऊंचे पर्वत इलिमनी पर शादी रचाई.
Credit - Thomson Reuters
शादी के दौरान जोड़े ने खास परिस्थितियों में ठंड से बचने के लिए पर्वतारोहण हेलमेट और पैरों पर स्टील की स्पाइक्स पहनी थी. दूल्हा दुल्हन और बारातियों को बोलीविया की राजधानी ला पाज से इलिमनी पर्वत के शिखर तक पहुंचने में तीन दिन लगे थे.
Credit - Thomson Reuters
शादी में होने वाली सजावट, खाने और पीने का सामना पहाड़ की चोटी पर पहुंचाने की जिम्मेदारी बारातियों को सौंपी गई थी. बैकपैक में 20 किलो अतिरिक्त वजन जोड़ा गया था.
Credit - Thomson Reuters
इस शादी को कराने में मौसम की बड़ी भूमिका रही. पूरे समय धूप निकली रही, जिसकी वजह से शादी के इस कार्यक्रम में लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. दूल्हा- दुल्हन समेत सभी बारातियों ने ऐहतियाती तैयारियां पूरी कर रखी थीं.
Credit - Thomson Reuters
इन अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर खूब ट्रेंड कर रहा है. लोग इस जोड़े बधाइयां दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि समुद्र तल से कुल 21 हजार 125 फीट की उंचाई पर पहुंचकर शादी करना साहस का काम है.
Credit - Thomson Reuters