scorecardresearch
गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: दिल्ली के चांदनी चौक का हुआ कायाकल्प, न ट्रैफिक जाम, रात 12 बजे तक स्ट्रीट फूड

चांदनी चौक को रिडेवलप किया गया है.
1/8

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने रविवार को चांदनी चौक के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर केवल चांदनी चौक के लोग ही नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली के लोग आ रहे हैं और देख रहे हैं कि चांदनी चौक कितनी खूबसूरत जगह बन गई है. 

(फोटो- सोशल मीडिया)

चांदनी चौक को रिडेवलप किया गया है.
2/8

चांदनी चौक की इस सड़क मार्ग पर वाहनों की भीड़भाड़ को कम करने के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. उद्घाटन करते सीएम केजरीवाल ने कहा, 'चांदनी चौक से दिल्ली की पहचान होती है.

दिल्ली के चांदनी चौक का हुआ कायाकल्प
3/8

पुनर्विकास परियोजना के तहत, लाल किले और फतेहपुरी मस्जिद क्रॉसिंग के बीच मुख्य चांदनी चौक खंड में सुधार और सौंदर्यीकरण किया गया है. इस हिस्से को पैदल यात्रा के अनुकूल गलियारे के रूप में विकसित किया गया है और लाल ग्रेनाइट पत्थर, रोशनी, पौधों और स्ट्रीट फर्नीचर आदि की मदद से आकर्षक बनाया गया है. इस खंड में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच मोटर चालित वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं है.

दिल्ली के चांदनी चौक का हुआ कायाकल्प
4/8

चांदनी चौक कॉरिडोर की लंबाई 1.4 किलोमीटर है और रोड की चौड़ाई 26 से 30 मीटर है. लालकिला जंक्शन की चौड़ाई 40 मीटर और स्ट्रेच-1 (लाल जैन मंदिर से गुरुद्वार सीसगंज) 440 मीटर है. इसी तरह, स्ट्रेच-2 (गुरुद्वारा सीसगंज से टाउन हॉल) 450 मीटर, स्ट्रेच-3 (टाउन हॉल से बल्लीमारान) 220 मीटर और स्ट्रेच-4 (बल्लीमारान से फतेहपुरी मस्जिद) 250 मीटर है. 

दिल्ली के चांदनी चौक का हुआ कायाकल्प
5/8

 वहीं, जोन-1 में इमारतों के अंत तक एनएमवी लेन का किनारा 5 से 11 मीटर चौड़ा है. इसी तरह, जोन-2 में एनएमवी लेन 5.5 मीटर,और जोन 5 में इमारतों के अंत तक एनएमवी लेन का किनारा 5 से 10 मीटर चौड़ा है. जोन-1 और जोन-5 के सड़क मार्ग को ग्रेनाइट से बनाया गया है. जोन-3 ग्रीन एरिया के बीच में ग्रेनाइट फर्श दिया गया है और जोन-2 और जोन-4 के सड़क मार्ग के फुटपाथ को रंगीन कंक्रीट से बनाया गया है. 

दिल्ली के चांदनी चौक का हुआ कायाकल्प
6/8

सड़क मार्ग पर चार जंक्शन बनाए गए हैं. यह जंक्शन लाल किला, गुरुद्वारा सीसगंज (फाउंटेन चौक), टाउन हॉल और फतेहपुरी मस्जिद के पास बने हैं. इसके अलावा, लोगो की सहूलियतों का ख्याल रखते हुए 4 शौचालय और 2 पुलिस पोस्ट बनाया गया है. साथ ही, वाटर एटीएम, एसएस कूड़ेदान और बैठने के लिए सैंडस्टोन की सीटें लगाई गई हैं. 

दिल्ली के चांदनी चौक का हुआ कायाकल्प
7/8

इसके अलावा जगह-जगह लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जोन-1 से जोन-5 तक 197 इलेक्ट्रिक पोल लगाए गए हैं. पूरे एरिया में 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसमें चोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने और पुलिस को मदद के लिए 100 बुलेट कैमरे लगाए गए हैं. 

दिल्ली के चांदनी चौक का हुआ कायाकल्प
8/8


केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली से लोग पुनर्विकसित बाजार को देखने आ रहे हैं और यह अब ''सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल'' बन गया है. चांदनी चौक के मुख्य बाजार में फव्वारा चौक के पास सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पुनर्विकास के बाद चांदनी चौक और खूबसूरत हो गया है और लोग आधी रात तक यहां घूमने आते हैं.