दुबई एक्सपो 2020 में भारतीय संस्कृति और विविधता की झलक देखने को मिल रही है. दुबई एक्सपो में इंडियन पवेलियन बेहद शानदार और दुनिया में सबसे भव्य बनाया गया है. यह मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण एशिया क्षेत्र में आयोजित होने वाला पहला भव्य आयोजन है. भारत का पावेलियन सबसे बड़ा है.
दुबई एक्सपो में अलग-अलग तरह की 60 तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिलेगी. अगले 6 महीनों में व्यापार, निवेश और व्यापार की झलक पूरी दुनिया देखेगी. दुबई एक्सपो में 192 देश हिस्सा ले रहे हैं, वहीं 200 संस्थाएं हैं, जिन्होंने पवेलियन बनाए हैं.
भारतीय पवेलियन में योग, आयुर्वेद, साहित्य, कला, विरासत, व्यंजन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सहित तमाम क्षेत्रों की झलक देखने को मिल रही है. भारतीय पवेलियन के 4 मंजिल में भारत के सांस्कृतिक सभ्यता की झलक देखने को मिल रही है. इसे कल्चरल संगम देखने को मिल रहा है.
भारत अपनी जीवंतता और विविधता के लिए प्रसिद्ध है. अलग-अलग संस्कृतियां, भाषाएं, व्यंजन और कला भारत की पहचान हैं. भारत की ताकत पूरी दुनिया देख रही है. यह विविधता भारतीय पवेलियन में भी झलक रही है.
भारत प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और इनोवेशन की दुनिया में लगातार प्रगतिशीलता के नए आयाम लिख रहा है. अब भारतीय पवेलियन में कई दिग्गज देश, भारत की अलग-अलग आयामों को देखने उतरेंगे. वहीं भारत अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को भी दुनिया के सामने रख रहा है.
दुबई एक्सपो 2020 में भारत में उपलब्ध कई ताकतें दिखेंगी. दुनिया भारत में निवेश के लिए कई अवसर तलाशेगी. दुनियाभर के एक्सपर्ट्स भारतीय पवेलियन में झांकेंगे और नए अवसर तलाशेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर को आमंत्रित किया है कि वे भारत में निवेश करें.