scorecardresearch
गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: लगातार चौथी बार 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे IPL, पहले 35 मैच में ही स्टार को मिल चुके 38 करोड़ दर्शक

लगातार चौथी बार 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे
1/7

दुनिया की सबसे मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की लोकप्रियात दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. चौथी बार आईपीएल को 40 करोड़ से ज्यादा दर्शकों देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी बयान में कहा गया कि है कि पहले 35 मैच में ही 38 करोड़ लोग IPL के मैचों को देख सकते हैं, जो 2020 से 12 करोड़ ज्यादा है. 

(Getty Images)

लगातार चौथी बार 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे
2/7

2020 में 35 मैचों को 28 दर्शकों ने देखा था.  कोरोना की वजह से 2020 में IPLके 13वें सीजन के सभी मैच UAE में कराए गए थे.  उस दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन थी. 

(Getty Images)

लगातार चौथी बार 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे
3/7

वहीं IPLके 14वें सीजन के 31 मैच भारत में ही हुए, हालांकि खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया था. अब बाकी के 29 मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच UAE में खेला जा रहा है.

(Getty Images)

लगातार चौथी बार 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे
4/7

IPLफेज टू में 32 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने टीवी पर मैच देखे.  हालांकि, IPLफेज-2 में कुछ शर्तों के आधार पर दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी गई है. इस दौरान बेहद ही कम दर्शक स्टेडियम में नजर आए. 

 लगातार चौथी बार 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे
5/7

स्टार स्पोर्ट्स के बयान के अनुसार प्ले ऑफ और फाइनल में टीवी पर IPLमैच देखने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है.  प्ले ऑफ के मैच 10 अक्टूबर से शुरू होने हैं. 

(Getty Images)

लगातार चौथी बार 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे
6/7

पहला क्वालिफायर 10 अक्टूबर को है, जबकि एलिमिनेटर मैच 11 अक्टूबर को और दूसरा क्वालिफायर 13 अक्टूबर को खेला जाना है.  फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. 

(Photo-PTI)

लगातार चौथी बार 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे
7/7

IPLके 14 वें सीजन में IPLके दौरान पांच खिलाड़ी और दो सहायक कोचों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीच में रोक दिया गया था.  फेज-1 के दौरान KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, दिल्ली कैपिटल्स से अमित मिश्रा और अक्षर पटेल, हैदराबाद की टीम से ऋद्धिमान साहा, CSK से बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी, टीम से CEO काशी विश्वनाथन और बस क्लीनर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.  जिसके बाद IPLको स्थगित करना पड़ा था.

(Getty Images)