scorecardresearch
गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, अमरनाथ गुफा बर्फ से ढकी

कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी
1/5

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. इससे दोनों केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सफेद चादर बिछने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही अब उत्तर भारत समेत देश के अन्य राज्यों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है. 

(Photo- ANI)

कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी
2/5

ताजा बर्फबारी के वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पेड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फबारी का ये नजारा बेहद खूबसूरत है और जन्नत से कम नहीं लग रहा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है. साथ ही सोनमर्ग के पास जोजी ला दर्रे में भी बर्फ गिरी है. 

(Getty Images)

कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी
3/5

सोमवार सुबह अनंतनाग में अमरनाथ की गुफा समेत कई जगहों पर बर्फ गिरी.  चोटियां बर्फ की चादर से ढक गईं. कुपवाड़ा के साधना टॉप पर भारी बर्फबारी हुई है. कुछ सप्ताह पहले घाटी के गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्री अमरनाथ गुफा और युसमर्ग समेत सभी ऊपरी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी देखी गई थी. पहाड़ों पर बर्फ गिरने से तापमान भी सामान्य से नीचे चला गया था.  

(Photo- ANI)

कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी
4/5

मौसम विभाग के विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना जताई है तथा एक और पश्चिमी विक्षोभ 16 व 17 अक्टूबर को आ सकता है.

(Getty Images)

कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी
5/5

भारत मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 अक्टूबर को केरल के छह जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौमस विज्ञानियों ने शाम चार बजे जारी बुलेटिन में कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम और इडुक्की जिलों में तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच तिरूवनंतपुरम, पलक्कड, मलप्पुरम एवं कोझिकोड जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

(Photo- ANI)