scorecardresearch

COVID: 70% वयस्कों को लगी वैक्सीन की पहली डोज़, 203 दिनों बाद सक्रिय मरीज 2.5 लाख से कम हुए

देश में 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी. 

70 प्रतिशत वयस्क आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज़ 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज़
हाइलाइट्स
  • 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज़

  • कोरोना के सक्रिय मामले 203 दिनों में सबसे कम

देशभर में इस समय कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है. तेजी से चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के बीच देश में कोविड के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. इस बीच वैक्सीनेशन के मोर्चे पर एक और अच्छी खबर आई है. देश में 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी. 


स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, "सशक्त राष्ट्र, तेज टीकाकरण: भारत ने 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. भारत इसे बनाए रखें चलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ें."


देश में कुल वैक्सीनेशन 

भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार बाकी विकसित देशों से कहीं ज्यादा है.  बुधवार दोपहर तक CoWIN पोर्टल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के जरिए अबतक कुल  92 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाई जा चुकी हैं. इसमें सबसे ज्यादा 2.50 करोड़ डोज प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को लगाई गई थी.   


देश में कोरोना की स्थिति

पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के आंकड़ों में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को अच्छी खबर मिली. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई लाख से कम हो गई है.  स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,833 नए मामले सामने आए. इसी के साथ देश में अब कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 3,38,71,881 पहुंच गई है. 24 घंटे में संक्रमण से 278 और लोगों की मौत के बाद कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,49,538 हो गया है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,46,687 रह गई जो 203 दिन में सबसे कम है.