दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की 6 गारंटी का वादा किया. इसमें चुनाव में जीत के बाद पंजाब के लोगों को फ्री इलाज, दवाएं और टेस्ट का वादा किया गया है. इसके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सीएम चन्नी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. क्या नवजोत सिंह सिद्धू AAP में आएंगे? इसपर केजरीवाल ने कहा कि यह काल्पनिक सवाल है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सीएम ने यह भी कहा कि पार्टी पंजाब में जल्द अपने सीएम फेस का ऐलान करेंगे. पंजाब सीएम चरणजीत सिंह पर निशाना साधते हुए दिल्ली दिल्ली सीएम ने कहा कि केजरीवाल की नकल करना आसान है लेकिन चीजों पर अमल करना मुश्किल.
केजरीवाल ने दी स्वास्थ्य सेवाओं की 6 गारंटी
पंजाब सीएम पर साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल से पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से जुड़ा सवाल पूछा गया कि उन्होंने बुधवार को बकाया बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है. इसपर केजरीवाल ने कहा, 'केजरीवाल की नकल करना आसान है, अमल करना मुश्किल है, इसके लिए साहस और हिम्मत चाहिए.' केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में पहली बार AAP सरकार बनने के बाद कई दागी अफसरों को हटाया गया था, वहीं पंजाब में दागियों को मंत्री बनाया जा रहा है.
पंजाब में सरकार का तमाशा बना - केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा आज से 5 साल पहले पंजाब के लोगों ने उम्मीद करके कांग्रेस की सरकार बनाई थी लेकिन आज सरकार नाम नाम का कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इन्होंने सरकार का तमाशा बना दिया और सत्ता की गन्दी लड़ाई चल रही है. उनका हर नेता सीएम बनना चाहता है.
दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब की तरक्की के लिए प्लानिंग कर रही है. सरकार बनने के बाद AAP क्या करेगी इसकी प्लानिंग बन रही है. इससे पहले 300 यूनिट बिजली मुफ़्त करेंगे, पुराने बिल माफ करेंगे, किसानों के बिल माफ करेंगे.
भगवंत मेरा छोटा भाई - अरविंद केजरीवाल
पंजाब में सीएम फेस कौन होगा और भगवंत मान से तकरार की खबरों पर भी केजरीवाल ने जवाब दिया. उस दौरान मान भी वहीं मौजूद थे. केजरीवाल ने कहा, 'भगवंत मेरा छोटा भाई है. एक वक्त वह शो-कॉन्सर्ट आदि से लाखों रुपये कमाता था लेकिन फिर पंजाब के लिए राजनीति में आया. पार्टी में किसी को पद पद का लालच नहीं है.'