

लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. इसे ही चरितार्थ करते हुए बिहार बोर्ड 10th में 489 नंबर लाकर समस्तीपुर जिले के नरहन की बेटी साक्षी बिहार टॉपर बन गई है. रिजल्ट आने के बाद साक्षी को सम्मानित करने वालों का तांता लग गया है. स्कूल परिसर में भी खुशी का माहौल बन गया है.
बता दें कि शनिवार को बिहार बोर्ड के 10th का रिजल्ट जैसे ही जारी हुआ कि समस्तीपुर जिले के नरहन में खुशी का माहौल बन गया. जेपीएन हाई स्कूल नरहन में पढ़ने वाली साक्षी कुमारी 489 अंक लाकर टॉपर बन गई, वहीं प्रणव 486 अंक लाकर चौथे रैंक पर आया है. इसके बाद साक्षी कुमारी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
कारपेंटर की बेटी बनी टॉपर
बिहार के समस्तीपुर जिले के नरहन की रहने वाली साक्षी कुमारी बिहार बोर्ड के एग्जाम में टॉपर बनी हैं. साक्षी के पिता कारपेंटर का काम करते हैं इसके बावजूद वे अपने बेटी को पढ़ाने में पीछे नहीं हटे. जिसका नतीजा है कि साक्षी आज टॉपर बन गई हैं. साक्षी का कहना है कि इस कामयाबी के पीछे माता-पिता के साथ-साथ स्कूल शिक्षकों का बड़ा योगदान है. वे अभी 12th को लेकर फोकस कर रही हैं. इसके बाद ही निर्णय लेंगी कि आगे क्या बनना है.
पिता के बिना प्रणव मेहनत से चौथा स्थान लाया
विभूतिपुर पंचायत का रहने वाला प्रणव भी जेपीएन हाई स्कूल नरहन से पढ़कर बिहार बोर्ड के एग्जाम में चौथा स्थान लाया है. बचपन में ही पिता का साया सर से उठ जाने के बाद मां ने मेहनत मजदूरी करके बेटे को स्कूल भेजा. आज प्रणव कुमार ने 486 अंक लाकर न सिर्फ अपनी मां का बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया है. प्रणव पढ़ लिखकर इंजीनियर बनना चाहते हैं.