scorecardresearch

नीतीश कुमार ने कहा- छठ और दिवाली पर बिहार आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट जरूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने और राज्य में बचे हुए लोगों का टीकाकरण तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान अन्य राज्यों से बिहार आने वाले सभी लोगों का कोविड -19 परीक्षण किया जाए.

Nitish Kumar Nitish Kumar
हाइलाइट्स
  • वैक्सीन के प्रति लोगों को करें प्रेरित- नीतीश

  • बढ़ाई जाए कोविड परीक्षण की संख्या

  • बिना आधार कार्ड वाले लोगों का जल्द करें टीकाकरण 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने और राज्य में बचे हुए लोगों का टीकाकरण तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान अन्य राज्यों से बिहार आने वाले सभी लोगों का कोविड -19 परीक्षण किया जाए.

स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए नीतीश ने संबंधित अधिकारियों से सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और अंतरराज्यीय सीमा चौकियों पर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने और कोविड-19 के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा है. 

आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना जरूरी
नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा, "अगर बिहार पहुंचने वाले लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, तो उन्हें टीका लगाया जाना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा अन्य राज्यों में रहने वाले बिहार के मूल निवासियों को विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जाना चाहिए कि वो यात्रा के दौरान अपने टीकाकरण प्रमाण पत्र और आरटी-पीसीआर परीक्षण की रिपोर्ट साथ लेकर आएं.” 

बिना आधार कार्ड वाले लोगों का जल्द करें टीकाकरण 
सीएम ने अधिकारियों से राज्य में शेष लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए भी कहा. मंत्री ने कहा, "उन सभी लोगों का टीकाकरण करें, जिन्हें आधार कार्ड नहीं होने के कारण टीका नहीं मिल पाया है. उनकी पहचान के लिए किसी अन्य दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा सकता है." उन्होंने राज्य में कोविड -19 परीक्षणों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

वैक्सीन के प्रति लोगों को करें प्रेरित
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) प्रत्यय अमृत ने कोविड-19 सहित अन्य बीमारियों की जांच के लिए किए जा रहे कार्यों पर मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तृत प्रस्तुति दी. अमृत ​​ने सीएम से कहा कि छठ से पहले कोविड टीकाकरण अभियान तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग 18, 19 और 20 अक्टूबर को घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में पूर्वी चंपारण जिले में एक सर्वेक्षण किया और पाया कि वहां 96 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.