scorecardresearch

बि‍हार में छठ से पहले कोरोना से जंग की पूरी तैयारी, लगाए जा रहे 3 बड़े वैक्सीनेशन कैंप

बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार छठ से पहले बिहार में आज से टीकाकरण के लिए तीन मेगा शिविर लगाए जाएंगे. राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अन्य दो मेगा शिविर 28 अक्टूबर और 7 नवंबर को निर्धारित किए गए हैं. संजय राज्य में टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी भी हैं. चार दिवसीय छठ पूजा इस साल 8 नवंबर को नहाय खाये से शुरू होगी.

Mega Camps in bihar before chhath Mega Camps in bihar before chhath
हाइलाइट्स
  • पूजा पंडालों में लगाए गए टीकाकरण शिविर

  • खुराक देने के मामले में मुजफ्फरपुर सबसे आगे

बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार छठ से पहले बिहार में आज से टीकाकरण के लिए तीन मेगा शिविर लगाए जाएंगे. राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अन्य दो मेगा शिविर 28 अक्टूबर और 7 नवंबर को निर्धारित किए गए हैं. संजय राज्य में टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी भी हैं. चार दिवसीय छठ पूजा इस साल 8 नवंबर को नहाय खाये से शुरू होगी.

पूजा पंडालों में लगाए गए टीके 
राज्य स्वास्थ्य विभाग त्योहारी मौसम,अक्टूबर और नवंबर के दौरान अपने टीकाकरण या परीक्षण गति में कोई कमी नहीं करना चाहता है. बिहार ने 31 दिसंबर तक अपनी 7.34 करोड़ वयस्क लक्षित आबादी में से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है. यह देखते हुए कि 2020 में आई महामारी के लंबे अंतराल के बाद मनाए जाने वाले दशहरा के दौरान लोग पूजा पंडालों में शामिल होंगे राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसे पूजा पंडालों में आने वालों लोगों को टीका लगाने के अवसर में बदल दिया है.

11 से 15 अक्टूबर के बीच राज्य में लगाए गए 854,979 कोविड शॉट्स में से 144,876 खुराक पूजा पंडालों में दी गई थीं. इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को अपने-अपने जिलों के प्रमुख पूजा पंडालों में विशेष टीकाकरण शिविर लगाने का काम सौंपा था.

पंडालों में खुराक देने के मामले में मुजफ्फरपुर सबसे आगे
9321 जैब्स के साथ मुजफ्फरपुर पांच दिनों की अवधि के दौरान पूजा पंडालों में खुराक देने के मामले में सबसे ऊपर है. वहीं पूर्वी चंपारण (9,055 खुराक) और गोपालगंज (8,272) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. राज्य की राजधानी पटना 7,530 खुराकों के साथ छठे स्थान पर थी, जो उस अवधि के दौरान जिले में प्रशासित 71,323 खुराक का 10.55 फीसदी था.

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्य घटी

पिछले साल 20 नवंबर को छठ त्योहार के दौरान बिहार में 495 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5,603 थी. इस साल स्थिति थोड़ी बेहतर है. राज्य ने शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोई नया कोविड -19 मामला दर्ज नहीं किया है. शनिवार को जारी राज्य कोविड -19 बुलेटिन के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 43 हो गई है.

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को त्योहारी सीजन के दौरान सड़क या ट्रेन के माध्यम से राज्य के बाहर से आने वाले लोगों का परीक्षण करने का निर्देश दिया था.