महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आए दिन नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं. अब इसी सिलसिले में दिल्ली में महिला पुलिसकर्मियों ने कमान संभालते हुए कई नए कार्यक्रम शुरू किये हैं, जिससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इसमें ‘प्रशक्ति बीट्स’, ‘वीरा’ और ‘पिंक बूथ’ जैसे कदम उठाये गए हैं. ये सब इसलिए लॉन्च किये गए हैं ताकि राजधानी दिल्ली में महिलाएं और सुरक्षित हो सकें.
डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने एएनआई को बताया कि ‘प्रशक्ति’ के साथ ‘वीरा स्क्वाड’ भी बनाया गया है. वह कहती हैं, “हमने प्रशक्ति बीट्स की पहचान कर ली है और सभी पुलिस थानों में एक बीट तैनात की जाएगी। हमने सक्रिय गश्त के लिए 'वीरा स्क्वाड' भी बनाया है और एक ‘पिंक बूथ’ भी बनाया है जहां महिलाएं आ सकती हैं और अपनी शिकायतें और चिंताएं साझा कर सकती हैं."
दरअसल अक्सर ऐसा देखा जाता है कि थानों में महिला स्टाफ की गैर-मौजूदगी में महिलाएं अपनी समस्या नहीं बता पाती हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस द्वारा लॉन्च किये गए पिंक बूथ में महिलाएं बेख़ौफ़ अपनी शिकायतें दर्ज करवा पाएंगी। वहीं, पिंक स्कूटी में ‘वीरा स्क्वाड’ दिन और रात घूमकर यह सुनिश्चित करेंगी कि राजधानी की सड़कें सुरक्षित हों.