scorecardresearch

ChatGPT Saves Life: महिला के साथ होने वाली थी अनहोनी, ChatGPT की सलाह से बची जान, डॉक्टरों ने कहा, अस्पताल नहीं आती तो जिंदा नहीं बचती

अमेरिका की एक महिला ने दावा किया है कि ChatGPT की वजह से उसकी जान बच पाई. उसने मज़ाक-मज़ाक में ChatGPT सवाल पूछा था, Why does my jaw feel tight..इस पर ChatGPT ने उससे तुरंत एंबुलेंस बुलाने को कहा.

ChatGPT ChatGPT
हाइलाइट्स
  • आठ महीने की गर्भवती महिला की दो जानें बचाने वाला बना ChatGPT

  • उस रात सो जाती... तो अगली सुबह नहीं उठतीं

किसी तरह की जानकारी लेनी हो या मेल टाइप कराना हो. ChatGPT का इस्तेमाल आजकल खूब किया जा रहा है. इसके नुकसान को लेकर भी कई तरह की बातें लिखी और कहीं जा चुकी हैं लेकिन इसकी बदौलत अमेरिका में एक महिला और उसके बच्चे की जान बच पाई है.

अमेरिका की एक महिला ने दावा किया है कि ChatGPT की वजह से उसकी जान बच पाई. उसने मज़ाक-मज़ाक में ChatGPT से एक सवाल पूछा था. इस पर ChatGPT ने उससे तुरंत एंबुलेंस बुलाने को कहा. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला से कहा कि अगर उस रात वो सो जाती तो दोबारा कभी नहीं उठती.

अमेरिकी महिला ने सुनाई आपबीती
दरअसल अमेरिका की रहने वाली 8 महीने की गर्भवती नेटालिया ने मजाक-मजाक में ChatGPT से सवाल पूछा था, “मेरे जबड़े में जकड़न क्यों हो रही है?” इसका जो जवाब मिला, उसने उनकी और उनके होने वाले बच्चे दोनों की जान बचा दी.

सम्बंधित ख़बरें

नेटालिया  ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, उन्होंने ChatGPT से जबड़े में हो रही जकड़न के बारे में पूछा, तो AI ने उन्हें तुरंत अपना ब्लड प्रेशर चेक करने को कहा. पहले तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन ChatGPT के बार-बार कहने पर उन्होंने अपनी BP चेक किया.

ब्लड प्रेशर बहुत हाई था
नेटालिया का ब्लड प्रेशर बहुत हाई था और लगातार बढ़ता जा रहा था. जब नेटालिया ने ChatGPT को बताया कि उनका BP बढ़ता जा रहा है, तो ChatGPT ने जोर देकर कहा, “एम्बुलेंस बुलाओ, अभी के अभी.” नेटालिया ने AI की बात मानी और अस्पताल पहुंचीं. वहां डॉक्टर्स ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर 200/146 तक पहुंच चुका था, उन्हें तुरंत डिलीवरी करवानी पड़ी.

उस रात सो जाती... तो अगली सुबह नहीं उठतीं
बेटे को जन्म देने के बाद भी अगले पांच दिन तक ChatGPT का BP कंट्रोल नहीं हुआ. डॉक्टरों ने उन्हें साफ शब्दों में कहा, “अगर आप उस रात सो जातीं... तो अगली सुबह नहीं उठतीं.” नेटालिया अब ChatGPT की शुक्रगुजार हैं जिसने न सिर्फ उनकी, बल्कि उनके बच्चे की भी जान बचा ली.

नेटालिया ने आगे बताया, इस घटना के दो दिन बाद उनका ब्लड प्रेशर इतना ज्यादा हो गया कि उन्हें दिखना बंद हो गया. वो केवल 30% तक देख पा रही थीं. इसके बाद दिमाग क सूजन जांचने के लिए MRI किया गया, हालांकि MRI रिपोर्ट नॉर्मल आई और कुछ समय के इलाज के बाद नेटालिया स्वस्थ हो गईं.

शायद मैं जिंदा नहीं होती, AI चैटबॉट ने दी जिंदगी
नेटालिया ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक AI चैटबॉट मेरी और मेरे बच्चे की जान बचा सकता है. अगर मैंने उसकी बात नहीं मानी होती, तो शायद आज मैं जिंदा नहीं होती.”