scorecardresearch

Inspiring: मानवता को सम्मान! अस्पताल की सफाईकर्मी ने 38 बच्चों को लिया गोद, पैदा होते ही छोड़ गए थे मां-बाप, अब मिलने जा रहा अवॉर्ड

चीन की एक महिला सफाई कर्मचारी Tang Caiying ने अपनी नौकरी के दौरान 38 ऐसे बच्चों को गोद लिया, जिन्हें उनके मां-बाप पैदा होते ही छोड़ गए थे. Tang को इस दरियादिली के लिए चीन की सरकार सम्मानित करने जा रही है.

Tang Caiying with dozens of infants: Photo: Weibo Tang Caiying with dozens of infants: Photo: Weibo
हाइलाइट्स
  • 38 बच्चों को लिया गोद

  • सभी बच्चों के लिए खोजा घर

कुछ लोग दरियादिली और मानवता की ऐसी मिसाल पेश करते हैं कि जमाना उन्हें सदियों तक याद रखता है. चीन की एक महिला हैं Tang Caiying, जिन्हें लोग प्यार से ग्रैंड मां कहते हैं. Tang Caiying 88 साल की हैं और कई अनाथ बच्चों के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं. Tang Caiying ने अपने करियर में चीन कई अस्पतालों में सफाईकर्मी की सर्विस दी. अपनी नौकरी के दौरान उन्होंने करीब 38 ऐसे बच्चों को गोद लिया, जिन्हें उनके मां-बाप पैदा होते ही छोड़ गए थे. Tang को इस दरियादिली के लिए चीन की सरकार सम्मानित करने जा रही है.

38 बच्चों को लिया गोद
1980 और 1990 के दशक के बीच उन्होंने 30 से अधिक बच्चों को गोद लिया. 1982 में सर्दियों के एक दिन 46 साल टैंग को काम पर जाते समय रेलवे ट्रैक के पास एक सूती कोट में लिपटी हुई एक बच्ची मिली, जिसे उसके मां-बाप ने रेलवे ट्रैक के पास छोड़ दिया था. टैंग का दिल पसीज गया और वो उस छोटी बच्ची को घर ले आई. टैंग ने बच्ची का नाम फैंगफैंग रखा, जिसका मतलब होता है खिले हुए फूलों की "खुशबू".

पहले से 5 बच्चों की मां थीं टैंग
उस समय टैंग पहले से ही पांच बच्चों की मां थी, जिनमें से सबसे छोटी बच्ची 12 साल की थी. टैंग की दूसरी बेटी आइपिंग फैंगफैंग की देखभाल में मदद करने के लिए घर पर ही रहती थी. कुछ साल बाद, टैंग को अपने अस्पताल में एक और बच्ची मिली और उसने उसका नाम जेनजेन रखा, जिसका मतलब है "अनमोल उपहार" और इस तरह अपने पूरे करियर में टैंग ने करीब 38 बच्चों को घर दिया.

नवजात बच्चों की बचाई जान
गोद लिए हुए सारे बच्चे नवजात थे. कुछ को जन्म के समय सांस लेने में कठिनाई के बाद कूड़ेदान में फेंक दिया गया था, और कुछ को ठंड में अस्पताल के बाहर छोड़ दिया गया था. पहले तो टैंग के पति को समझ नहीं आया, उनका कहना था कि उनकी मामूली आय उनके अपने बच्चों के लिए मुश्किल से ही पर्याप्त थी, इसमें गोद लिए बच्चों की परवरिश करना नामुमकिन था. लेकिन टैंग अपने सामने आने वाली हर जान को बचाने के अपने दृढ़ संकल्प पर कायम रहीं.

सभी बच्चों के लिए खोजा घर
रिटायर होने के बाद वह छोटी पेंशन पर गुजारा करती थीं और बच्चों के लिए दूध और खाना खरीदती थीं. समय के साथ उनके पति को भी गोद लिए हुए बच्चों से प्यार हो गया. जैसे-जैसे टैंग की उम्र बढ़ती गई उन्होंनेने बच्चों के लिए अच्छी फैमिली की तलाश शुरू कर दी. धीरे-धीरे सभी बच्चों को उनका घर मिल गया.

आज सभी बच्चे करियर में बेहतर कर रहे
टैंग द्वारा गोद लिए हुए बच्चे आज जीवन में बेहतर कर रहे हैं. सभी समय निकालकर टैंग से मिलने आते हैं और उनका कहना है कि अगर टैंग नहीं होतीं तो आज उनकी जिंदगी इतनी बेहतर नहीं हो पाती. 16 दिसंबर को 88 साल की टैंग को नेशनल मोरल मॉडल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. ये अवॉर्ड चीन में आम लोगों को नैतिक उत्कृष्टता के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.