देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. करीब सालभर बाद कोरोना से मरने वालों के मामले में भारी गिरावट देखने को मिली है. इतना ही नहीं भारत में कुल एक्टिव केस भी घट रहे हैं. सरकार की तरफ से आज यानी मंगलवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 263 संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 4,49,260 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.
बीते 24 घंटे में 263 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई
बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 18 हजार नए मामले सामने आए हैं. ये 209 दिनों में सबसे कम कोरोना केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,346 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 263 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है.
बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 18 हजार नए मामले सामने आए
आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2,52,902 रह गए हैं, जो 201 दिनों में सबसे कम हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो वह 97.93 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले घंटे में कोरोना से 29,639 लोग ठीक हुए, इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,31,50,886 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 29, 639 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,52,902 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 200 दिनों में सबसे कम हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल मामले के 0.75 फीसदी हैं, जो मार्च 2021 के बाद सबसे कम है, जबकि रिकवरी दर 97.93 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2021 के बाद से सबसे अधिक है.
साप्ताहिक संक्रमण दर 1.66 प्रतिशत पर है
साप्ताहिक संक्रमण दर 1.66 प्रतिशत पर है. यह पिछले 102 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है, जो पिछले 36 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे है. देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक लोगों को वैक्सीन की 91.54 करोड़ डोज लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 72,51,419 खुराकें दी गई हैं.