उत्तर प्रदेश ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई में एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है. काफी समय से कोरोना को मात देने के लिए राज्य में कई सारे अभियान चलाए जा रहे थे. इसका परिणाम है कि यूपी देश में सबसे अधिक वैक्सीनेशन करने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गया है. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश ने 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी हैं.
सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी और लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने लिखा, आदरणीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उ.प्र. देश का पहला राज्य है जिसने अपने 3 करोड़ से अधिक नागरिको को कोविड टीके की दोनों डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया है.यह उपलब्धि जागरूक नागरिकों व प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित है.
अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'...
यूपी में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12 करोड़ के पार
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 5 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 3,01,56,201 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल गई है. राज्य में इस साल 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण शुरू हुआ था और अब तक कुल 12,65,88,911 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें 9,64,32,710 पहली खुराक शामिल हैं. यह वहां की कोविड वैक्सीन की खुराक पाने योग्य आबादी का 20% से अधिक है.
वैक्सीन पाने वालों में सबसे अधिक युवा
साथ ही राज्य में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लाभार्थियों को अधिकतम 7,52,55,737 खुराकें दी गई, जबकि 45 से 60 वर्ष तक की आयु के पात्र लोगों को 3,25,64,457 खुराकें दी गई हैं. वहीं 60 साल से ऊपर के लोगों को 1,87,68,717 खुराक दी गई है.
राज्यों में सबसे आगे लखनऊ
सोमवार शाम तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी में सबसे ज्यादा वैक्सीन प्राप्त करने के मामले में लखनऊ सबसे आगे रहा. यहां कुल 44 लाख (44,42,799) कोविड वैक्सीन खुराकें दी जा चुकी हैं. इसके बाद प्रयागराज में कुल 34,69,729 खुराकें और गाजियाबाद में 32,23,170 खुराकें दी गईं.