कल के मैच की एक्साइटमेंट पूरे भारत में छाई हुई है. कल टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच ने भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ेंगे. इस बीच तेलंगाना के हैदराबाद में लगाए गए विश्व के सबसे लम्बे बैट ने इस ख़ुमारी को और भी बढ़ा दिया है. भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आज दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट बैट का अनावरण किया. इस मौके पर तेलंगाना के शहरी विकास के विशेष सचिव अरविंद कुमार भी मौजूद थे. यह बैट 15 नवंबर तक हैदराबाद के टैंक बंड में लोगों के लिए प्रदर्शनी में रहेगा.
56.1 फीट लम्बे इस बैट का 9000 किलोग्राम है वज़न
56.1 फीट लम्बे इस क्रिकेट बैट का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दुनिया के सबसे लम्बे बैट के रूप में दर्ज किया गया है. इसका वजन 9000 किलोग्राम है और यह चिनार की लकड़ी से बना है. इस बैट को पर्नोड रिकार्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिजाइन किया गया है और बीएसएल इवेंट्स द्वारा तैयार किया गया है. इसे बनाने में लगभग एक महीने का समय लगा.
अजहरुद्दीन ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी शुभकामनाएं
मोहम्मद अजहरुद्दीन क्रिकेट के अपने करियर में अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजहरुद्दीन ने कहा कि वह बल्ले के वजन के बारे में जानकर हैरान हैं. उन्होंने बताया, “हैदराबाद का होने के नाते, मुझे खुशी है कि यह प्रतिष्ठित बल्ला हैदराबाद में बनाया गया. यह और भी अधिक अच्छी बात है क्योंकि इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा प्रमाणित किया गया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दी.
तोड़ा चेन्नई में ही बने 51 फीट लंबे बल्ले का रिकॉर्ड
अरविंद कुमार ने कहा, "दुनिया के इस सबसे बड़े बल्ले और रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के कारण, हम कल ही दिवाली मनाएंगे. हम रविवार फनडे में आने वाले लोगों के लिए टैंक बंड पर बल्ला स्थापित कर रहे हैं।" उन्होंने अजहरुद्दीन से बाद में इस बल्ले को उप्पल स्टेडियम में बल्ला लगाएंगे. Seagrams रॉयल स्टैग बॉटल्ड वाटर ने इसे भारतीय T20 क्रिकेट टीम को डेडिकेट किया है. 70 लाख रुपये की लागत से बने इस बल्ले ने भारत के चेन्नई में ही बने 51 फीट लंबे बल्ले के पिछले गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ा है.