scorecardresearch

Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिल्ली में मनाई जाएगी छठ पूजा

दिल्ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब की बार सार्वजनिक रूप से छठ मनाई जा सकेगी लेकिन कोरोना के चलते जरूरी एहतियात और सख्ती के साथ. इसके साथ मीटिंग में ये फैसला भी लिया गया कि दिल्ली में यमुना किनारे पर कोई छठ पूजा नहीं होगी, केवल उन्हीं सार्वजनिक स्थानों पर अनुमति होगी जो सरकार द्वारा निर्धारित किये गए हैं.

Photo: PTI Photo: PTI
हाइलाइट्स
  • सार्वजनिक रूप से मनाई जा सकेगी छठ

  • कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए होगा पूजन

  • यमुना किनारे नहीं मनाई जाएगी छठ पूजा

  • दिल्ली में स्कूल खोलने की भी तैयारी

दिल्ली में इसबार धूम-धाम से छठ पूजा मनाई जाएगी. उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने DDMA की बैठक के बाद यह घोषणा की है. उन्होंने बताया कि अब की बार सार्वजनिक रूप से छठ मनाई जा सकेगी लेकिन कोरोना के चलते जरूरी एहतियात और सख्ती के साथ. इसके लिए सरकार द्वारा जो जगहें निर्धारित की जाएंगी वहां सीमित संख्या में लोगों को शामिल करके इस त्योहार को मनाया जायेगा.  

यमुना किनारे नहीं होगी छठ पूजा 

इसके साथ मीटिंग में ये फैसला भी लिया गया कि दिल्ली में यमुना किनारे पर कोई छठ पूजा नहीं होगी, केवल उन्हीं सार्वजनिक स्थानों पर अनुमति होगी जो सरकार द्वारा निर्धारित किये गए हैं. 

त्योहार मनाएं, लेकिन सावधानी के साथ: Deputy CM 

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “हमने देखा कि दिल्ली में कोरोना के हालात अब काबू में हैं. चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन सावधान रहना होगा. जिस तरह से देश और दुनिया में, बाकी जगहों पर हालात हैं, ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. इस बीच मे त्योहारों का सीजन आ रहा है, विशेषकर छठ पूजा को लेकर काफी लोगों के सेंटीमेंट्स जुड़े हुए हैं. आज डीडीएमए (DDMA) की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि दिल्ली में छठ पूजा कराने की मंजूरी दी जाएगी.”

उन्होंने आगे कहा कि बहुत स्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल के साथ पहले से जो सरकार द्वारा निर्धारित जगह होंगी, वहां समिति संख्या में लोगों को शामिल करके, कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजन की अनुमति दी जाएगी. मनीष सिसोदिया ने कहा, "मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि छठ का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण है, इसे अच्छे से मनाएं, लेकिन सावधानी के साथ."

दिल्ली में स्कूल खोलने की भी तैयारी 

गौरतलब हो कि  बैठक में बच्चों के स्कूल को लेकर भी फैसला लिया गया है. दिल्ली में 1 नवंबर से बच्चों के स्कूल खोले जाने हैं. हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल खुलने पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाये. सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य चीजों का ख्याल रखते हुए सभी बच्चों को एक साथ नहीं बुलाया जायेगा. क्लासेज को 50-50 के रेश्यो में चलाया जायेगा. 

ये भी पढ़ें