दिल्ली में बच्चों की पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार ने 'आंगनवाड़ी ऑन वील्स' अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत उन बच्चों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी जो किसी कारणवश आंगनवाड़ियो तक नहीं पहुंच पाते हैं. इसके तहत बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और साथ ही उनकी शैक्षिक और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
बसों के माध्यम से घर-घर पहुंचेंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर 'आंगनवाड़ी ऑन व्हील्स' का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा "इस पहल के तहत दिल्ली सरकार का उद्देश्य उन बच्चों तक पहुंचना है जो किसी भी कारण से आंगनवाड़ी तक पहुंचने में असमर्थ हैं." प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाडी कार्यकर्ता बसों के माध्यम से 0-6 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बचपन में की जाने वाली देखभाल और शिक्षा पहुंचाने में मदद करेंगे. बच्चों को पौष्टिक भोजन भी दिया जाएगा."
हाशिए पर मौजूद समुदायों तक पहुंचना है लक्ष्य
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार शहर के बच्चों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसका लक्ष्य योजनाओं के माध्यम से हाशिए पर मौजूद समुदायों और समाज के लोगों तक पहुंचना और उनके जीवन को बदलना है. बच्चे की बेहतरी के लिए काम करना जरूरी है, लेकिन उसी काम को करते रहना अतिआवश्यक है.
दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सरकार महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में प्राथमिकता से काम कर रही है. इस मौके पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मौजूद थीं.