scorecardresearch

ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज! इस स्टेशन पर किए जायेंगे डीलक्स टॉयलेट और AC लाउंज शुरू

ट्रेनों को बेहतर बनाने के लिए डीलक्स टॉयलेट और एसी लाउंज बनाए गए हैं. इसी में आगे बढ़ते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जल्द ही यात्रियों की के लिए डीलक्स टॉयलेट और एयर कंडीशन लाउंज शुरू किये जायेंगे. इन डीलक्स शौचालयों का उपयोग करने के लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • डीलक्स शौचालय और एसी लाउंज की होंगी सुविधाएं

  • पीपीपी मॉडल के तहत किया गया है निर्माण

  • यात्री भुगतान करके कर सकेंगे शौचालय का इस्तेमाल

कोविड-19 के बाद भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए आये दिन नए कदम उठा रही है. ट्रेनों को बेहतर बनाने और सुविधाएं बढ़ाने के लिए डीलक्स शौचालय और एसी लाउंज बनाए गए हैं. इसी में आगे बढ़ते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जल्द ही यात्रियों की के लिए डीलक्स टॉयलेट और एयर कंडीशन लाउंज शुरू किये जायेंगे. इन डीलक्स टॉयलेट का निर्माण पीपीपी मॉडल के तहत किया गया है और जल्द ही इसे यात्रियों के लिए भी शुरू किया जाने वाला है.

डीलक्स शौचालय और एसी लाउंज सुविधाएं

दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पड़ता है, जो देश के सबसे ज्यादा बीजी (Busy) रेलवे जंक्शनों में से एक है. इस स्टेशन से हर दिन कई यात्री और ट्रेने गुजरती हैं. और इसीलिए इस स्टेशन पर ये सुविधाएं देने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें, रेलवे अधिकारियों के अनुसार, डीलक्स शौचालय की बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है और जल्द ही इसे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए खोला जायेगा.  

भुगतान करके कर सकेंगे उपयोग 

इन डीलक्स शौचालयों का उपयोग करने के लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा. ये ठीक उसी प्रकार होगा जैसी व्यवस्था मेट्रो स्टेशनों पर शौचालयों में होती है, जिसका लिए आपको पैसे देने होते हैं. डीलक्स टॉयलेट्स के साथ यात्री स्नानघर का उपयोग कर सकेंगे. इसके साथ, यात्रियों की सहूलियत के लिए एसी लाउंज का निर्माण भी किया गया है.

आराम करने के लिए होंगे विशेष कमरे 

आपको बता दें कि इन एसी लाउंज में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों और स्नानघर और आराम करने के लिए विशेष कमरों की व्यवस्था की गई है. अक्सर ऐसा होता है कि यात्रियों को कई बार स्टेशनों पर ही इंतजार करना पड़ता है, ऐसे में इन विशेष कमरों में आप आराम कर सकेंगे. यात्री चाहें तो इन कमरों में अपना सामान रख सकते हैं. इसके लिए अलग से लगेज रूम भी होगा.  

कोविड के बाद किया गया था ट्रेनों को बंद 

मार्च 2020 में कोरोना महामारी के बाद देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके कारण रेलवे को भी ट्रेनों को बंद करना पड़ा. अब जैसे जैसे कोविड के मामले कम हो रहे हैं, वैसे-वैसे ट्रेनों को पहले की ही तरह चलाया जा रहा है. इसमें यात्रियों के लिए ई-खानपान की सुविधा के साथ कई रेलवे स्टेशनों पर विशेष पंडाल भी लगाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें