कोरोना महामारी के कारण पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र में खामोशी छाई हुई है. लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और वैक्सीनेशन देश में रफ्तार पकड़ रहा है तो ज़िंदगी एक बार फिर पटरी पर लौट रही है.
टूरिज्म सेक्टर भी जल्द ही गुलज़ार होने जा रहा है. शनिवार को बताया गया कि सीजन की पहली चार्टर्ड फ्लाइट 13 दिसंबर को यूके से गोवा पहुंचेगी. गोवा के ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन (टीटीएजी) के अध्यक्ष नीलेश शाह ने कहा कि दिसंबर से यूके से हर हफ्ते चार चार्टर्ड फ्लाइट्स आएंगी.
हुई टूरिस्ट सीजन की शुरुआत:
शाह ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद पिछले साल चार्टर्ड फ्लाइट्स का संचालन बंद कर दिया गया था, और पूरा सीजन महामारी में निकल गया. उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग रूस से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहा था, लेकिन उनके देश में कोविड-19 की लहर के कारण देरी हो सकती है.
उनका कहना है कि महामारी से पहले, गोवा में पर्यटन सीजन के दौरान लगभग 1,000 चार्टर्ड फ्लाइट्स आती थीं. गोवा में टूरिस्ट सीजन अक्टूबर से शुरू होकर अप्रैल में खत्म होता है. शाह ने कहा कि अगर इस बार सीजन में 50% चार्टर्ड फ्लाइट्स भी गोवा आती हैं तो पर्यटन उद्योग में वापसी होगी.
ये पढ़ें: