मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड ने तीन महीने पहले ही अपनी पूरी पात्र आबादी को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. देहरादून में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि राज्य भर में कुल 74 लाख लोगों या 100 प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.
तय समय से तीन महीने पहले हासिल किया लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि तय लक्ष्य को तीन महीने पहले ही हासिल कर लिया गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अभ्यास में शामिल सभी सरकारी, निजी और स्वैच्छिक एजेंसियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने अगस्त से राज्य में वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया. अगस्त में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार अगले चार महीनों के अंदर राज्य में सभी का टीकाकरण पूरा कर लेगी.
हेल्थ वर्कर्स को कहा शुक्रिया
सीएम ने आधिकारी और हेल्थ वर्कर्स का धन्यवाद देते हुए कहा,"हमने लक्ष्य बनाया था कि दिसंबर तक हम सभी का टीकाकरण पूरा कर लेंगे. हमने यह लक्ष्य समय से पहले ही पूरा कर लिया. गर्भवती महिलाओं और जिन्हें स्वास्थ्य कारणों से टीका नहीं लगाया जा सकता उन्हें छोड़कर सभी पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है."
दूसरी खुराक समय पर लें - धामी
उन्होंने बताया कि राज्य में 34.68 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने कोविड की पहली खुराक पा चुके लोगों से दूसरी खुराक समय पर लेने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि अनुमति मिलते ही 18 साल से कम उम्र के लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
हिमाचल ऐसा करने वाला पहला राज्य
अब तक 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 100 प्रतिशत पहली खुराक टीकाकरण पूरा कर लिया है. इनमें दादरा और नगर हवेली,दमन और दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, लक्षद्वीप और सिक्किम शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश अपनी 100 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने वाला देश का पहला राज्य बना था. हिमाचल ने ये लक्ष्य अगस्त में ही पूरा कर लिया था.