scorecardresearch

कोरोना से जंग: हिमाचल ने बनाया एक और कीर्तिमान, 50% वयस्कों को लगी दूसरी डोज़

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड वैक्‍सीन की दूसरी डोज का 50 प्रतिशत लगाने का लक्ष्‍य हासिल कर लिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वैक्सीन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि लक्षित आबादी को 30 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी दे दी जाएगी.

हिमाचल में दूसरी डोज का 50 फीसदी लक्ष्य पूरा हिमाचल में दूसरी डोज का 50 फीसदी लक्ष्य पूरा
हाइलाइट्स
  • हिमाचल प्रदेश में दूसरी डोज का 50 फीसदी लक्ष्य पूरा

  • देश में आखिरी 10 करोड़ डोज महज 14 दिनों में दी गई

  • बीते 24 घंटे में देशभर में  कोरोना के 20,799 नए केस

कोरोना पर नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार की ओर से देशभर में टीकाकरण अभियान जोरों से चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 50 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सरकार ने 53.77 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. अब तक 27,02,379 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. पहली डोज में पहले स्थान पर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार को दूसरी डोज में भी देशभर में नंबर वन आने की बात कही है. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को नवंबर तक टारगेट पूरा करने के लिए कहा है.

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश सरकार ने 18 साल व इससे ज्यादा उम्र के 53.77 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था. हालांकि, इस लक्ष्य को पार करते हुए 56,58,695 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी. 18 साल व इससे ज्यादा उम्र वालों की जनसंख्या में यह लक्षित लोग इसलिए बढ़ गए, क्योंकि प्रदेश में दस साल में जनसंख्या भी बढ़ी और बाहरी राज्यों के मजदूर और अन्य लोग भी इनमें शामिल हैं. प्रदेश में वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना के मामले कम हुए हैं. हालांकि दूसरी डोज लगाने के बाद जो लोग पाजिटिव आए हैं, वे दूसरे से तीसरे दिन ठीक भी हो रहे हैं.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ को पार कर गया
बता दें कि महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के दिन भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ को पार कर गया था. इस तरह से करीब 70 प्रतिशत 18+ आबादी को कम से कम एक डोज प्राप्त करने के साथ, भारत ने अब तक कुल 90 करोड़ डोज दे दी है. आखिरी 10 करोड़ डोज महज 14 दिनों में दी गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया था, 'भारत ने 90 करोड़ कोरोना टीकाकरण के लैंडमार्क को पार कर लिया.' जिस तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है उससे लग रहा है कि मध्य अक्टूबर तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा. 

24 घंटे में 180 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में  कोरोना के 20,799 नए केस सामने आए हैं, जो कल यानी रविवार को जारी आंकड़ों की तुलना में 8.9% फीसदी कम हैं. भारत में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या 3,38,34,702 पहुंच गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,64,458 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 180 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है. इस संक्रमण से अब तक जान गंवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,997 पहुंच गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार केरल में कोरोना के नए मामलों की संख्या घटी है, लेकिन अभी भी 59.12% प्रतिशत संक्रमितों की संख्या इसी राज्य से  है. केरल बीते 24 घंटे में 12,297, महाराष्ट्र में 2,692, तामिल नाडु में 1,531, आंध्र प्रदेश में 765 और पश्चिम बंगाल  में 701 मामले दर्ज किए गए. इन सबके अलावा केरल में कुल 74 तो महाराष्ट्र में 41 लोगों ने कोविड से दम तोड़ दिया.