कोरोना मामलों के बीच देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव ने रफ्तार पकड़ ली है. हाल ही में भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया है. इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र ने भी एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है. महाराष्ट्र में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. आपको बता दें, पूरे देश में यह ऐसा पहला राज्य है जिसने ये मुकाम हासिल किया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी ट्वीट करके दी गयी है. इसमें लिखा गया, “महाराष्ट्र ने आज अपने 3 करोड़ लोगों को टीका लगा दिया है. यह हमारे हेल्थ सिस्टम की बड़ी जीत है और परिवार के मुखिया के तौर पर इस जीत पर मुझे बहुत गर्व है. हम जल्द ही पूरे महाराष्ट्र में टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.”
वैक्सीनेशन ड्राइव को बढ़ाया जा रहा है तेजी से आगे
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीनेशन ड्राइव को रफ्तार से आगे बढ़ाया जा रहा है. राज्यों को अधिक से अधिक टीके भिजवाएं जा रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार द्वारा खरीदे गए टीकों, के माध्यमों से 107.81 करोड़ से अधिक डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. 27 अक्टूबर को जारी आंकड़ों की मानें तो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 12.37 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल हुई वैक्सीन डोज उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना अभी बाकि है.
महाराष्ट्र में बढ़ रहे थे कोविड-19 के मामले
आपको बता दें, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे थे. ये राज्य देश के उन क्षेत्रों में शामिल था जिसमें कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा था. ऐसे में वैक्सीनेशन का ये 3 करोड़ का आंकड़ा पार करने पूरे देश के लिए एक राहत की खबर है.
ये भी पढ़ें